छतरपुर।छतरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. एक बेटी ने अपने पिता पर ही अपनी छोटी बहन के साथ मारपीट कर उसको 60 हजार रुपये में बेचने और 60 साल के बुड्ढे से ब्याह करने की कोशिश का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी उसकी छोटी बहन ने उसे दी. इसके बाद बहन अपने पति के साथ मायके पहुंची और पिता से ऐसा करने से मना किया. इस पर पिता ने उसे अनाप-शनाप बोलकर भगा दिया. अब उसके पति की थाने में झूठी रिपोर्ट कर दी है. बेटी ने पिता पर कार्रवाई की मांग की है.
मामला गौरिहार थाना क्षेत्र का :दरअसल, गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पिता शराब पीने और जुआ खेलने का आदि है. अपनी इन्हीं आदतों के कारण उसने अपनी बेटी को बेचने का प्रयास किया. आरोप है कि पिछले दिनों उसके पिता ने उसकी छोटी नाबालिग बहन को दिल्ली में बेचने का प्रयास किया, जिसके बाद छोटी बहन ने बड़ी बहन को फोन लगाकर सूचना दी. जब बड़ी बहन और उसके पति ने रोका तो पिता ने बेटी से कहा कि तुम्हारी शादी हो चुकी. अब तुम अपने घर अपनी ससुराल की हो.