मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा महोत्सव, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से गुरु दीक्षा लेने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

बागेश्वर धाम में 5 दिन पहले से ही गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से गुरु दीक्षा लेने लाखों श्रद्धालु पहुंचे. वहीं, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी सोमवार को बागेश्वर बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.

Chhatarpur Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम में मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा महोत्सव

By

Published : Jul 3, 2023, 9:11 PM IST

बागेश्वर धाम में मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा महोत्सव

छतरपुर। देशभर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, लोग अपने अपने गुरुओं के आश्रम व मंदिरों पर सुबह से पहुंचने लगे. उन्होंने गुरु का फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान कर आशीर्वाद लिया. ऐसे में देशभर में प्रसिद्ध हो चुके मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए, यहां बागेश्वर बालाजी के दर्शन कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी आर्शीवाद लिया गया, यहां श्रद्धालुओं ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मंत्र दीक्षा भी ली.

बागेश्वर धाम में मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा महोत्सवःबता दें कि 5 दिन पहले से ही बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके चलते बागेश्वर बालाजी के दर्शन व पूजन करने के साथ श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने के लिए 5 दिन पहले से ही आने लगे थे. वहीं, बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 5 जुलाई तक चलेगा, जिसमें बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कर रहे हैं, जिसे सुनने और गुरु दीक्षा लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आए हैं.

ये भी पढ़ें :-

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पहुंचे बागेश्वर धामः इसी दौरान आज यानी सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी बागेश्वर बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हजारों श्रद्धालु के साथ बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए. वहीं, कुछ समय के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जनता के सामने आए, तो बागेश्वर धाम के जयकारे लगने लगे, कोई उनकी फोटो लेने लगा, तो कोई उनके साथ सेल्फी ले रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details