छतरपुर।कलेक्ट्रेट ऑफिस में गुस्साए ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. गुस्साए ग्रामीण एक टैक्सी में शव लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीण कलेक्ट्रेट दफ्तर में अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे. पुलिस ने उन्हें गेट पर रोकने को कोशिश की. इसी दौरान पुलिस से ग्रामीणों की धक्का-मुक्की हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वालों को धक्का देकर धक्का देकर गेट खोला और बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में दाखिल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. Chhatarpur villagers clash police
ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत :दरअसल, ये ग्रामीण जिले की लुगासी चौकी क्षेत्र के मडरका गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में ही रहने वाले पूजाराम अहिरवार को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मृतक के परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि वे लोग लुगासी चौकी और नौगांव थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की. पुलिस उन्हें यहां वहां भटकाती रही.