छतरपुर। जिले में जब बेड़ियों में कैद युवक अपने भाई के साथ सड़कों पर घूमता दिखा, तो हर किसी की नजर दोनों भाईयों पर ही टिक गई. बेड़ियों में बंधा युवक छतरपुर जिले के लवकुश नगर के छठी बमोरी का रहने वाला है और उसका भाई संतोष तिवारी उसे इलाज के लिए छतरपुर लेकर आया था.
बेड़ियों में कैद भाई के इलाज के लिए दर-दर भटकता एक भाई - बेड़ियों में बांधकर
छतरपुर में एक भाई अपने दूसरे भाई को बेड़ियों में बांध कर सड़कों पर घूमता दिखा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. भाई के इलाज के लिए वो दर-दर भटक रहा है, लेकिन उसका सही इलाज नहीं हो पा रहा है.
संतोष का कहना है कि वह पिछले दो सालों से अपने भाई को बेड़ियों में बांधकर रखे हुए हैं और जब भी उसे कहीं ले जाना होता है, तो उसे इसी तरह लेकर जाते हैं. संतोष ने बताया कि उसके पिताजी की अचानक मौत हो जाने का सदमा उसके भाई को इस कदर लगा कि उसका दिमाग अचानक खराब हो गया, जिससे वह पिछले कई सालों से सोया नहीं है. संतोष अपने भाई के इलाज के लिए लगातार डॉक्टरों के चक्कर लगा रहा है, संतोष का कहना है कि भाई बीमार होने के कारण भाग न जाए, इसलिए उसे बेड़ियों में बांधकर रखा है.
संतोष ने बताया कि उसे काफी दुःख है कि उसे अपने भाई को बांधकर रखना पड़ता है. उसका कहना है कि उसके इलाज के लिए जिले में कोई बेहतर डॉक्टर नहीं मिल पा रहा है, दर-दर भटकने के बाद भी उसके भाई का सही इलाज नहीं हो पा रहा है. उसने कहा कि वह उसे ग्वालियर भी लेकर जाएगा.