छतरपुर। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग क्षेत्र के जुझारनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खेराकसार में तालाब डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. गांव के एक परिवार का 11 साल का बेटा और उसकी छोटी बहन तालाब में नहाने गये थे. इसी दौरान अर्पिता के तालाब के गहरे पानी में जाने से मौत हो गयी. वहीं उसको बचाने के लिए भाई अमन तालाब में कूद गया.
बहन को बचाने तालाब में कूदा भाई, दोनों की हुई मौत
गांव के एक परिवार का 11 साल का बेटा और उसकी छोटी बहन अर्पिता तालाब में नहाने गये थे. इसी दौरान हादसे में बच्ची तालाब में डूब गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बहन को बचाने के लिए भाई कूदा तालाब में दोनों की हुई मौत
खेराकसार निवासी केसू सिंह ने बताया की अर्पिता की मौत हो चुकी थी लेकिन अमन जिंदा था जिसे इलाज के लिए गौरिहार अस्पताल ले गये. जहां पर डॉक्टर एसडी प्रजापति को लगातार फोन लगाते रहे लेकिन डॉक्टर देखने तक नहीं आए. साथ ही एम्बुलेंस में ऑक्सीजन गैस तक नहीं थी फिर मजबूरन अमन को लवकुशनगर अस्पताल लाया जहां पर उसकी मौत हो गई. डॉक्टर की लापरवाही और स्वास्थ्य विभाग की व्यस्थाओं के कारण एक बच्चे की जान चली गई. गांव वालों में प्रशासन के प्रति गुस्सा है.
Last Updated : Jun 8, 2020, 8:45 AM IST