छतरपुर। जिले के खजुराहो में कंटेनमेंट एरिया में लगे टेंट पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि राजेश पाल पिता लल्लू पाल ने फांसी उस वक्त लगाई, जब वहां कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कंटेनमेंट एरिया में युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - Youth hanged
कंटेनमेंट एरिया में लगे टेंट पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि राजेश पाल पिता लल्लू पाल ने फांसी उस वक्त लगाई, जब वहां कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खजुराहो थाना
घटना के दिन मृतक का घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते वह थाने में शिकायत दर्ज करवाने भी गया था. शिकायत दर्ज कराने के बाद वह वापस आया और कंटेनमेंट एरिया में लगे टेंट पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गया. वहीं कंटेनमेंट एरिया के बैरिकेड गेट के पास ही लगे टेंट पर जहां 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित है, इसके बावजूद अप्रिय घटना घटित होना प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है.