मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ रही चुनाव, मोदी फिर से बनेंगे पीएमः वीरेंद्र खटीक - वीरेंद्र खटीक

टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक ने केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

टीकमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक

By

Published : Apr 24, 2019, 5:25 PM IST

छतरपुर/महाराजपुर। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. प्रत्याशी धुआधार जनसंपर्क में लगे हुए हैं. टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक का कहना है कि इस बार भी वह जीत दर्ज करेंगे. क्योंकि देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.

टीकमगढ़ लोकसभा के तहत आने वाली महाराजपुर विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे वीरेंद्र खटीक ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. केंद्र सरकार ने ऐसी कई योजनाएं चलाई जिनका लाभ सभी को मिला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीति को वंशवाद से दूर राष्ट्रवाद के मुद्दे पर आगे बढ़ाया है. यही वजह है कि इस बार चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने किया बीजेपी की जीत का दावा

वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ लोकसभा सीट में धुआधार प्रचार में जुटे हुए हैं. वीरेंद्र खटीक का मुकाबला इस बार कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार से हैं. जबकि बीजेपी से बगावत कर पूर्व विधायक आरडी प्रजापति बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के तोर पर चुनाव मैदान में है. वीरेंद्र खटीक इस बार विकास के मुद्दों स इतर राष्ट्रवाद के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details