मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में वन विभाग कि बड़ी कार्रवाई, वन माफिया से जब्त किए गए 16 नग सागौन के लठ्ठे - forest mafia in chhatarpur

छतरपुर के बिजावर में वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 16 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए हैं, जिसकी किमत 23 हजार रुपए बताई जा रही है.

Big action of forest department
वन विभाग कि बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 23, 2019, 9:04 PM IST

छतरपुर।जिले के बिजावर वन विभाग के रेंजर एके तिवारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुखरेला गांव के एक घर और खेत से कुल 16 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए हैं.

वन विभाग कि बड़ी कार्रवाई

आरोपी कल्लू राजा पायक के घर से 7 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए गए हैं, वहीं दूसरे आरोपी दरयार सिंह उर्फ राम जी राजा पायक की रखी गई सागौन की लकड़ियां बैजनाथ यादव के खेत से 9 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपी पुखरेला गांव के बताए जा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी ने जब्त की गई सागौन कि लकड़ियों की कीमत लगभग 23 हजार बताई है. वहीं आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा-33 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details