मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस घटना पर बोले अभिनेता राजा बुंदेला, कहा- बलात्कारियों के विशेषांग काट देने चाहिए - छतरपुर न्यूज

छतरपुर के खजुराहो में हाथरस दुष्कर्म मामले पर दुख जताते हुए प्रसिद्ध सिने अभिनेता और नेता राजा बुंदेला ने बलात्कारियों के विशेषांगों काटने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने समाजिक बहिष्कार और कड़े कानून बनाने की बात भी कही है.

raja bundela on repist
हाथरस घटना पर बोले अभिनेता राजा बुंदेला

By

Published : Oct 6, 2020, 4:58 AM IST

छतरपुर। हाथरस दुष्कर्म घटना के बाद एक के बाद एक सामने आ रहीं दुष्कर्म की घटनाओं से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. लोग बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कोई फांसी की मांग कर रहा है तो कोई सरेआम गोली मारने की मांग कर रहा है. इन सब से आगे प्रसिद्ध सिने अभिनेता और नेता राजा बुंदेला ने बलात्कारियों के विशेषांगों को काटने की मांग की है.

अभिनेता राजा बुंदेला

राजा बुंदेला ने आज खजुराहो में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हाथरस जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जरूरी है कि ऐसे बलात्कारियों के लिंग काट देना चाहिए. जिससे लोगों में भय रहे और ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो. उन्होंने कहा कि अपराधों में खासतौर से बलात्कारियों में भय पैदा करने हेतु कड़े कानून भी बनाए जाने की भी आवश्यकता है.

बलात्कारियों के बड़े-बड़े पोस्टर शहरों में लगाना चाहिए, जिससे इनका सामाजिक बहिष्कार भी हो. राजा बुंदेला ने कहा कि जिस देश में मातृशक्ति को देवी स्वरूपा माना जाता है, कन्याओं की पूजा की जाती हो, उस देश में इस तरह से घृणित कार्यों की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details