मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूटी सवार दो छात्रों को कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर - कैलपुरा गांव

छतरपुर में स्कूल से घर लौट रहे दो बच्चों को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बच्चों को तुरंत ही जिला अस्पताल रेफर किया गया.

स्कूली छात्रों को कार ने मारी टक्कर

By

Published : Oct 11, 2019, 6:36 PM IST

छतरपुर। स्कूल से घर लौट रहे दो बच्चों को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बच्चें घायल हो गये. दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. यह घटना कैलपुरा गांव के पास की है, हादसे के बाद दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के डेढ़ घंटे बाद भी बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी.



जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे राजू अहिरवार उम्र 14 वर्ष निवासी केलपुरा और उसका साथी मिलन अहिरवार उम्र 14 वर्ष स्कूल छुट्टी होने के बाद घर वापस जा रहे थे, तभी छतरपुर टीकमगढ़ हाईवे मार्ग पर छतरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार से चार पहिया वाहन ने दोनों बच्चों जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को उसी चार पहिया वाहन के चालक ने बल्देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उनकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details