छतरपुर। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के अंतर्गत पवन नगर के पास ग्राम खर्रोही हार में बिजली के खंभे से अचानक आग लग जाने से किसानों की खड़ी फसल राख हो गयी. किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, गनीमत रही की आग ज्यादा नहीं फैल पाई नहीं तो आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो जाता.
खड़ी फसल में आग लगने से मचा हड़कंप - chhatarpur
खजुराहो विश्व पर्यटन नगरी के पास पवन नगर में खड़ी फसल में आग लगने से भारी नुकसान हो गया है. नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर जब तक पहुंचती उससे पहले ही किसानों ने आग पर काबू पा लिया. किसनों ने अधिकारियों पर जाहिर की नाराजगी.
खड़ी फसल में आग लगने से मचा हड़कंप
किसान ने फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया लेकिन फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.मौके पर पहुंचे पटवारी ने और किसान को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.