मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के शौचालय में शाम होती ही लटकने लगता है ताला! - शासकीय अस्पताल

छतरपुर में सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें मरीजों और परिजनों के लिए बनाए गए शौचालयों में शाम होते ही ताला जड़ दिया जाता है.

छतरपुर जिले के अस्पताल में बार फिर लापरवाही का मामला आया सामने

By

Published : Oct 12, 2019, 8:27 PM IST

छतरपुर। जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां ग्राउंड फ्लोर पर बने शौचालयों में शाम ढलते ही ताला लगा दिया जाता है, जिसकी वजह से अस्पताल में आने वाले परिजनों व मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, इस मामले में जिला अस्पताल प्रबंधनको किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी. डॉक्टरों का कहना है कि ये वार्ड वालों और अन्य कर्मचारियों की लापरवाही हो सकती है.

छतरपुर जिले के अस्पताल में बार फिर लापरवाही का मामला आया सामने

बता दें कि इस मामले में जब आरएमओ आरती गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए जल्द से जल्द संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और उन्होंने कहा कि आगे से इस बात का ध्यान दिया जाएगा कि शौचालयों में ताला न लगाया जाये. ये शौचालय मरीज और उनके परिजनों के लिए बनाए गए हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details