छतरपुर। हरपालपुर के वार्ड नंबर-7 में कपास मिल के पास एक अविकसित भ्रूण मिलने से नगर में सनसनी फैल गई, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नाले में मिला 6 माह का अविकसित भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस - mp news
छतरपुर जिले के हरपालपुर में एक अविकसित भ्रूण मिलने से शहर में सनसनी फैल गई, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नाले में मिला 6 माह का भ्रूण
बुधवार सुबह सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे, तभी कपास मिल के पास स्थित नाले में भ्रूण दिखाई दिया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भिजवा दिया है.
इस मामले में टीआई दिलीप पांडे का कहना है कि गर्भपात के बाद भ्रूण इस तरीके से फेंक दिया गया है, इसमें जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.