मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: मंत्री लखन घनघोरिया ने लगाए जोरदार ठुमके, शिकायत करने चुनाव आयोग जा रही बीजेपी - lakhan ghanhoria,

प्रदेश सरकार के मंत्री लखन घनघोरिया का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. वीडियो में वह बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं. उनके साथ जबलपुर एसपी अमित सिंह भी नजर आ रहे हैं, जो अलग ही अंदाज में डांस कर रहे हैं.

वायरल वीडियो की फोटो

By

Published : Mar 12, 2019, 4:18 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार के मंत्री लखन घनघोरिया का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. वीडियो में वह बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं. उनके साथ जबलपुर एसपी अमित सिंह भी नजर आ रहे हैं, जो अलग ही अंदाज में डांस कर रहे हैं.

वीडियो

जिस वीडियो में एसपी अमित सिंह और मंत्री लखन घनघोरिया डांस कर रहे हैं, वह एक शादी समारोह का बताया गया है. वीडियो बीती 22 फरवरी का बताया गया है, जब मंत्री लखन घनघोरिया सागर जिले के बंडा में आईपीएस अधिकारी विनय राज कुकरेले के छोटे भाई की शादी में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद एसपी अमित सिंह ने भी उनके साथ ठुमके लगा लिए. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने जा रही है.

वायरल वीडियो की फोटो

बीजेपी का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के वक्त एसपी अमित सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार और उनके बेटों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की थी. बीजेपी का कहना है कि एसपी अमित सिंह और लखन घनघोरिया के बीच काफी नजदीकी है, जिससे लोकसभा चुनाव प्रभावित होगा. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुनावत ने कहा कि एसपी अमित सिंह को चुनाव आयोग तत्काल प्रभाव से हटाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details