भोपाल। एमपी के पुलिस जवानों को चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहने के बाद अब पुलिस मुख्यालय एक सौगात देने जा रहा है. मध्यप्रदेश से बाहर चुनावी ड्यूटी पर गए पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को वापस लौटने के बाद 8 दिनों का अवकाश दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.
दूसरे राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर गये पुलिसकर्मियों को PHQ देने जा रहा ये सौगात, आदेश जारी - अवकाश
मध्यप्रदेश से बाहर चुनावी ड्यूटी पर गए पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को वापस लौटने के पुलिस मुख्यालय एक सौगात देने जा रहा है.
एसएएफ के जवान मार्च महीने में चुनाव ड्यूटी करने राज्य से बाहर गए थे. करीब दो माह बाद चुनाव ड्यूटी के बाद वापस लौटेंगे. उन्हें सौगात देने के एक आदेश जारी किया है. जिसमें 8 दिनों का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में एसएएफ एडीजी विजय यादव से भी बटालियन के कमांडेंट को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि एसएएप के आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के जवान, जिन्होनें प्रदेश के बाहर ड्यूटी की है. उन्हें वापस लौटने पर 8 दिन का अवकाश दिया जाए. पत्र में कहा गया है कि चुनाव के दौरान दो महीने के संकलित सप्ताहिक अवकाश के एवज में ये छुट्टी दी जाएगी.