भोपाल। एक युवती केवल इसलिए सुसाइड करने को तैयार हो गयी, क्योंकि बॉयफ्रेंड से उसकी बात नहीं हुई थी. कुछ दिनों से उसका बॉयफ्रेंड उसका फोन रिसीव नहीं कर रहा था. फांसी लगाने की सूचना युवती ने पिपलानी पुलिस को दी. इससे पहले की युवती कोई कदम उठाती मौके पर पहुंची पुलिस ने केवल उसे रोका बल्कि समझाइश भी दी.
बॉयफ्रेंड ने कॉल नहीं किया रिसीव तो युवती ने पुलिस को घुमाया फोन, बोली- लगा रही हूं फांसी, जानिए फिर क्या हुआ - रिसीव
युवती केवल इसलिए सुसाइड करने को तैयार हो गयी, क्योंकि बॉयफ्रेंड से उसकी बात नहीं हुई थी. कुछ दिनों से उसका बॉयफ्रेंड उसका फोन रिसीव नहीं कर रहा था.
युवती को थाने ले जाया गया. जहां उसने बॉयफ्रेंड के खिलाफ कार्रवाई करने पर मना किया है. युवती विदिशा जिले की है. वह राजधानी के पटेल नगर में रहकर पढ़ाई कर रही है. उसने टोल फ्री नंबर 1090 पर फोन किया था. जिसमें फांसी लगाने की जानकारी दी थी. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस उसके घर पहुंची और युवती को महिला थाने ले गयी.
जब युवती ने 1090 नंबर पर कॉल किया था, तब उसने अपने घर का पता भी बताया था. थाने ले जाकर युवती को समझाइश दी गयी, जिसके बाद उसने ऐसा कदम कभी नहीं उठाने की बात कही है. हालांकि उसने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ कार्रवाई करने से भी मना किया है. खुद के साथ गलत काम होने के सवाल पर युवती ने मना किया है. जिसके बाद पुलिस ने उसे जाने दिया.