मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, मिला करारा जवाब - उल्लंघन

पाकिस्तान ने आज सुबह सीजफायर का किया उल्लंघन, मिला करारा जवाब, अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ शब्दों में अपने जमीन पर पनप रहे आतंकवाद को समाप्त करने को कहा

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Feb 28, 2019, 10:46 AM IST

श्रीनगर: पाकिस्तान ने आज तड़के एक बार फिर से अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हुए सीजफायर (संघर्ष विराम) का उल्लंघन किया है. इस बार पाक ने पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सटे कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है. सेना ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की है. फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

सीमा पार से आज तड़के 6 बजे फायरिंग किए जाने की खबर मिली. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. खबर है कि अभी फायरिंग रुक गई है. लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगभग एक घंटे तक भारतीय चौकियों पर फायरिंग हुई.

बता दें कि पाकिस्तान इस वक्त भारतीय सेना द्वारा पीओके में आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से बौखलाया हुआ और वह इसी बात का बदला लेने के लिए भारत के खिलाफ कायराना हरकतें करने से बाज नहीं आ रहा है.बुधवार को पाकिस्तान ने अपने फाइटर जेट एफ-16 को भारतीय सीमा में बमबारी करने के लिए भेजा था. उसने सेना को निशाना बनाने की कोशिश भी की थी. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को उसके ही धरती पर मार गिराया.

दूसरी तरफ अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा है कि वह अपने जमीन पर पनप रहे आतंकवाद को समाप्त करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details