भोपाल। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस की किसान कर्जमाफी योजना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिन किसानों का वोट लेकर सरकार में आई है, आज वह उन्हीं किसानों के साथ छलावा कर रही है, क्योंकि किसानों की कर्जमाफी का जो वादा कांग्रेस ने किया है वह झूठा है.
कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ किया धोखाः नरोत्तम मिश्रा - बीजेपी
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की कर्जमाफी योजना को छलावा बताया है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी किसान के खाते में दो लाख रुपए नहीं पहुंचे हैं. कांग्रेस की कर्जमाफी का वादा झूठा है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसी भी किसान का दो लाख रुपये का कर्ज माफ नहीं किया है, जबकि सरकार ने जिन किसानों के NPA खातों में राशि डाली है, वह किसान अब भविष्य में कभी कर्ज नहीं ले पाएंगे. मिश्रा ने कहा कि किसान कर्जमाफी की आस में बैठा है, लेकिन उसका कर्ज माफ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हाल में कांग्रेस नेताओं ने किसानों की कर्जमाफी की जो सूची उन्हें सौंपी थी, उस सूची के किसानों से उन्होंने बात की है. इनमें से ज्यादातर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता या पदाधिकारी हैं. ऐसे में कांग्रेस का दावा झूठ साबित होता है, क्योंकि इस सरकार ने किसानों के साथ सिर्फ धोखा किया है.
बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की कर्जमाफी योजना को छलावा बताया था. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी किसान के खाते में दो लाख रुपये नहीं पहुंचे हैं. जिस पर कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें किसानों की कर्जमाफी की एक सूची देते हुए दावा किया था कि कांग्रेस ने किसानों का कर्जमाफ किया है. तब से ही यह मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है.