भोपाल। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी दुख जताया है. कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने कहा कि शीला दीक्षित के निधन से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में दिल्ली का विकास हुआ है.
शीला दीक्षित के निधन पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने जताया दुख, कहा-देश ने एक बड़ा राजनेता खोया - मध्यप्रदेश
शीला दीक्षित के निधन पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी दुख जताया है. सभी ने अपनी तरफ से शीला दीक्षित को श्रृद्धाजंलि दी है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शीला दीक्षित ने कहा का कांग्रेस की वरिष्ठ नेता के निधन से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली का जो विकास हुआ है उसका पूरा क्रेडिट शीला दीक्षित को जाता है. में अपनी तरफ से उन्हें सादर नमन करता हूं. मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा उन्होंने देश के लिए बहुंत लंबी सेवाएं दी है. पूरा देश दुखी है. इस दुख की घंड़ी में उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.
बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने भी शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उनके निधन से देश ने एक बड़ा राजनेता खोया है. में उन्हें श्रद्धाजंलि देता है.