भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव अगर खंडवा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार बनते हैं, तो इस बार उन्हें अपनों की ही बगावत का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह है कि कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने खंडवा सीट से अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर को चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया है.
अरुण यादव पर हमला करते हुए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि खंडवा की जनता अरुण यादव को पसंद नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अरुण यादव खंडवा क्षेत्र के लिए बाहर के नेता हैं. बता दें सुरेंद्र सिंह और अरुण यादव के बीच पुरानी राजनीतिक लड़ाई है, दोनों निमाड़ में कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव के वक्त सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उस वक्त भी सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाए थे कि उनका टिकट अरुण यादव ने कटवाया है. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी.