मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में अरुण यादव की राह होगी मुश्किल, कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे विधायक ने खोला मोर्चा - भोपाल

प्रदेश में कांग्रेस सरकार का सर्मथन कर रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी को खंडवा संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया है. जबकि कांग्रेस इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को चुनाव लड़ा सकती है. ऐसे में अरुण यादव के लिए इस सीट पर मुश्किले बढ़ती दिख रही हैं.

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह

By

Published : Mar 7, 2019, 8:33 PM IST

भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव अगर खंडवा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार बनते हैं, तो इस बार उन्हें अपनों की ही बगावत का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह है कि कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने खंडवा सीट से अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर को चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया है.

अरुण यादव पर हमला करते हुए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि खंडवा की जनता अरुण यादव को पसंद नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अरुण यादव खंडवा क्षेत्र के लिए बाहर के नेता हैं. बता दें सुरेंद्र सिंह और अरुण यादव के बीच पुरानी राजनीतिक लड़ाई है, दोनों निमाड़ में कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव के वक्त सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उस वक्त भी सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाए थे कि उनका टिकट अरुण यादव ने कटवाया है. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी.

सुरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी ने खंडवा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया है, क्योंकि वे चुनाव जरुर लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी उनकी पत्नी को टिकट देना चाहिए, क्योंकि खंडवा की जनता इस बार स्थानीय प्रत्याशी को जीत दिलाएगी.

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह

अब नहीं होगा कमलनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार
वहीं खुद को कमलनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने के सवाल पर निर्दलीय विधायक ने कहा कि अब सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा, क्योंकि कांग्रेस निर्दलीय विधायकों को भूल चुकी है. अब सिर्फ बातें होंगी कोई मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह घोड़े के गले में गाजर बांधी जाती है ताकि उसके पीछे सब भागते रहें. उसी प्रकार कांग्रेस ने 6 मंत्रियों की जगह खाली रखी है, ताकि सभी को उम्मीद बनी रहे कि वे मंत्री बन सकते हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details