मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़े व्यापारियों ने रेहड़ी पट्टी वाले दुकानदारों के खिलाफ करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल

राजधानी के न्यू मार्केट में रेहड़ी पट्टी वालों द्वारा किए गए अवैध कब्जे का मामला तनाव का कारण बनने लगा है. जिसका दुकानदारों ने कई बार विरोध किया है. साथ ही प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि इनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई न करने पर मार्केट व्यापारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है.

By

Published : Mar 23, 2019, 11:49 PM IST

बड़े व्यापारियों ने रेहड़ी पट्टी वाले दुकानदारों के खिलाफ करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल

भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में रेहड़ी पट्टी वालों द्वारा किए गए अवैध कब्जे का मामला तनाव का कारण बनने लगा है. जिसका दुकानदारों ने कई बार विरोध किया है. साथ ही प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि इनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई न करने पर मार्केट व्यापारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है.

बड़े व्यापारियों ने रेहड़ी पट्टी वाले दुकानदारों के खिलाफ करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल

भोपाल के न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार गंगराड़े ने बताया कि बीते दिनों में नगर निगम ने स्मार्ट सिटी और भोपाल पुलिस ने न्यू मार्केट को आइडियल जोन बनाने के लिए सुविधाएं देना शुरू किया था. लेकिन रेहड़ी पट्टी दुकान वाले चौराहे और गलियों पर अतिक्रमण कर फिर से अपनी दुकान लगा ली है.


वहीं सतीश कुमार ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समर्थन के कारण रेहड़ी पट्टी वालों ने अपनी दुकाने लगा रखी है. अगर प्रशासन द्वारा 26 मार्च से पहले इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम अपने प्रतिष्ठान बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details