मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IMT जमीन आवंटन रद करना सरकार को बदनाम करने की कोशिशः कांग्रेस

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की गाजियाबाद स्थित आईएमटी के लिए आवंटित जमीन को यूपी सरकार ने रद कर दिया है, जिसे कांग्रेस ने बदले की कार्रवाई बताया है.

आईएमटी विवाद

By

Published : May 29, 2019, 3:24 PM IST

भोपाल। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ की गाजियाबाद स्थित इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के लिए किया गया करोड़ों रुपये का भूमि आवंटन रद कर दिया है. आईएमटी पर बीजेपी नेता ने अवैध रूप से जमीन हथियाने का आरोप लगाया था. इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि ये बदलापुर की कार्रवाई है. कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम और प्रताड़ित करने की चेष्टा है.

भूपेंद्र गुप्ता, नेता कांग्रेस

गाजियाबाद स्थित इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ हैं, इस मामले में गाजियाबाद के निगम पार्षद राजेंद्र त्यागी ने अवैध तरीके से जमीन हथियाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने आईएमटी के नाम पर आवंटित 10841 वर्ग मीटर की जमीन का आवंटन रद कर दिया है. इस मामले में निर्माणाधीन कैंपस को भी गिराए जाने के आदेश दिए गए हैं.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये बदलापुर की कार्रवाई है. कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने और उन्हें किसी तरह परेशान और प्रताड़ित करने की चेष्टा है. ये सब भाजपा कर रही है, जो अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की कार्रवाई करने से कांग्रेस की विचारधारा और सफलता को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details