मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व बीजेपी विधायक जीतेंद्र डागा ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भोपाल से ठोकी दावेदारी, 'और भी जगह से मिल रहा है ऑफर'

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के सामने अपनी दावेदारी पेश की है.उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान जितेंद्र डागा ने कहा कि, मैं बीजेपी को लोकसभा चुनाव में सौ प्रतिशत जीत दिलवाऊंगा, चाहे तो पार्टी इसका सर्वे करवा ले.

By

Published : Mar 1, 2019, 10:25 PM IST

जीतेंद्र डागा, पूर्व बीजेपी विधायक

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के सामने अपनी दावेदारी पेश की है, डागा आज बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान जितेंद्र डागा ने कहा कि, मैं बीजेपी को लोकसभा चुनाव में सौ प्रतिशत जीत दिलवाऊंगा, चाहे तो पार्टी इसका सर्वे करवा ले.

पूर्व बीजेपी विधायक जीतेंद्र डागा

जितेंद्र डागा हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, लेकिन 2013 और 2018 में रामेश्वर शर्मा पर यहां से पार्टी ने भरोसा जताया. साथ ही विधानसभा चुनाव 2013 और हाल ही में हुए 2018 के चुनाव में भी जितेन्द्र डागा को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया, लेकिन अब वो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. डागा को उम्मीद है कि भोपाल लोकसभा सीट से उन्हें पार्टी उम्मीदवार बनाएगी.

पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी मुझे लोकसभा का टिकट नहीं देती है तो मुझे और भी जगह से ऑफर मिल रहे हैं, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कहां से उन्हें ऑफर मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details