भोपाल। प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की भोपाल के मिंटो हॉल में उद्योगपतियों के साथ बैठक चल रही है. बैठक में योजनाओं और निवेश को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की जा रही है. राउंड टेबल बैठक में करीब 50 उद्योगपतियों के अलावा तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं.दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ कई मंच से कह चुके हैं कि प्रदेश में उद्योग विश्वास से आता है और उद्योगपतियों में वह विश्वास वो पैदा भी करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा चीफ सेक्रेट्री एस आर मोहंती, रेरा के चेयरमैन समेत कई अधिकारी मौजूद हैं.
उद्योगपतियों के साथ सीएम कमलनाथ की बैठक, भविष्य की योजनाओं और समस्याओं पर चर्चा
प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की भोपाल के मिंटो हॉल में उद्योगपतियों के साथ बैठक चल रही है. बैठक में योजनाओं और निवेश को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की जा रही है.
बैठक में ये उद्योगपति हैं शामिल-
1. ऑर्बिट इंडस्ट्री लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सौरभ सिंघल 2. आशा ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी, दीपक दरयानी 3. आधार ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, भाविन शाह 4. बालाजी वेफर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, चंदा भाई बिरयानी 5. बंसल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के एमडी, सुनील बंसल 6. भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड के एमडी, एसएस सुंदर राजन 7. भास्कर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के एमडी, गिरीश अग्रवाल 8. बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन, हर्ष लोढ़ा 9. क्रॉन्पटन ग्रीव्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, केएन नीलकांत 10. एचईजी लिमिटेड के चेयरमैन रवि झुनझुनवाला और सीईओ मनीष गुलाटी 11. हिंदुस्तान कोको कोला बेवरेज के वाइस प्रेसिडेंट, उमेश मलिक 12. आईटीसी लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर, संजीव पुरी 13. जमना ऑटो इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सुरेंद्र पाल कोहली 14. पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रसिडेंट, गौतम कोठारी 15. लूपिन फार्मा सिटिकल लिमिटेड के डायरेक्टर, केआर गुप्ता 16. नेटलिंक सॉफ्टवेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर, अनुराग श्रीवास्तव 17. पिनेकल इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन, सुधीर मेहता 18. प्रोक्टल एंड गैंबल के सीईओ, मधुसूदन गोपालन 19. सागर मेन्यूफैक्चर प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन, सुधीर अग्रवाल.
इसके अलावा भी कई उद्योगपति बैठक में शामिल हैं. बैठक में 50 बिजनोसमैन चर्चा में लगे हैं.