मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी में चौकीदार लामबंद, जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - Renuka Agricultural Produce Market

राजनीतिक रैली में शामिल होने के आरोप में कलेक्टर उमेश कुमार ने रेणुका कृषि उपज मंडी में कार्यरत 5 चौकीदारों को काम से हटा दिया है, जिसके खिलाफ यहां के सभी चौकीदार लामबंद हो गए हैं और फैसले का विरोध कर रहे हैं.

चौकीदार लामबंद

By

Published : May 3, 2019, 3:32 PM IST

बुरहानपुर। रेणुका कृषि उपज मंडी में कार्यरत करीब 30 चौकीदार लामबंद हो गए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन पर उनका पक्ष ना सुनने और बिना जांच पड़ताल के 5 चौकीदारों को काम से हटाने का आरोप लगा रहे हैं. इधर कलेक्टर उमेश कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही कार्रवाई की गई है.

चौकीदार लामबंद

दरअसल 5 चौकीदारों के खिलाफ शिकायत की गई थी. इन पर राजनीतिक रैली में शामिल होने के आरोप के चलते कलेक्टर उमेश कुमार ने इन्हें काम पर से हटा दिया है, जबकि मंडी प्रांगण प्रभारी के मुताबिक ये चौकीदार रैली वाले दिन ड्यूटी पर तैनात थे, जिसके प्रमाण सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं.

चौकीदार धनंजय का कहना है कि जिला प्रशासन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी शिकायत कर गुमराह किया जा रहा है. मंडी समिति सचिव ने कहा कि जब हमने शिकायतकर्ता से बात की, तो उसने कहा कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details