बुरहानपुर| जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर महल गुलारा की उतावली नदी पर पिकनिक मनाने गए दो युवक सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गए. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक दोस्तों के साथ महल गुलारा के प्राचीन झरने के पास पिकनिक मना रहे थे, इस बीच एक युवक का सेल्फी लेते समय पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरा. दोस्त को डूबता देख दूसरा युवक भी नदी में कूद गया, लेकिन दोनों बाहर नहीं आ सके.
सेल्फी के शौक ने ली जान! दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गये थे दोनों युवक - burhanpur news
महल गुलारा की उतावली नदी पर पिकनिक मनाने गए दो युवक सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गए.
सेल्फी के शौक ने ली जान!
जिसकी सूचना शिकारपुरा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम से तत्काल गोताखोरों को पुलिस बल के साथ रवाना किया गया. गोताखोर दोनों के शव तलाशने में जुटे हैं, लेकिन शाम तक दोनों का पता नहीं चल सका.
हादसे का शिकार हुए युवक बुरहानपुर जिले के गणपति थाना क्षेत्र के बुधवारा निवासी बताए जा रहे हैं. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं.
Last Updated : Aug 12, 2019, 6:53 PM IST