मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय गिरोह के तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 12 किलो गांजा भी जब्त - नशीले पदार्थों की तस्करी

नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से तकरीबन 12 किलो गांजा जब्त किया गया है.

three-ganja-smugglers-of-interstate-gang-arrested
तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2019, 5:10 PM IST

बुरहानपुर। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 12 किलो गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 72 हजार रुपये बताई जा रही है.

तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रावेर मार्ग पर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को 12 किलो गांजे के साथ पकड़ा है. जब्त गांजे की कीमत 72 हजार रुपये आंकी गई है. ये आरोपी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के अनेकों जिलों में गांजा की तस्करी करते हैं, पुलिस को लंबे समय इन तस्करों की तलाश थी, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, इसके अलावा महाराष्ट्र में इनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details