मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी नहीं दे रहा जिला अस्पताल में पदस्थ बाबू

जिला अस्पताल में आरटीआई कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. 30 दिन का समय बीत जाने के बाद भी आरटीआई कानून के तहत जानकारी देने में अस्पताल में पदस्थ बाबू द्वारा आनाकानी की जा रही है.

जिला अस्पताल में आरटीआई अधिनियम का उल्लंघन

By

Published : Nov 8, 2019, 6:40 PM IST

बुरहानपुर। आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मांगी गई कर्मचारियों और अधिकारियों संबंधित जानकारी तय समय सीमा में नहीं दी गई, जिससे नाराज आरटीआई कार्यकर्ता ने सिविल सर्जन डॉ शकील अहमद खान से बाबू की शिकायत की है.

जिला अस्पताल में आरटीआई अधिनियम का उल्लंघन
आरटीआई कार्यकर्ता जमील खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला अस्पताल में पदस्थ बाबू द्वारा 30 दिन का समय बीत जाने के बाद भी आरटीआई कानून के तहत जानकारी देने में आनाकानी की जा रहा है. बता दें कि जिला अस्पताल में यह कोई पहला मामला नहीं है.


इससे पहले भी आरटीआई कानून की धज्जियां उड़ाई जाती रही हैं. बावजूद इसके अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं है. बाबूओं की मनमानी के चलते आरटीआई कार्यकर्ता कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं. वहीं मामला डॉ शकील अहमद खान के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details