बुरहानपुर। जिले के एमागिर्द पंचायत में अतिक्रमण की शिकायत पर राजस्व अमले के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन खसरे की जानकारी नहीं होने के चलते अतिक्रमण की जांच नहीं हो पाई. वहीं अधिकारी सड़क की नाप खोज कर मार्किंग कर लौट आए.
अतिक्रमण की सूचना पर पहुंचा राजस्व अमला, नहीं हो पाई जांच - etv bharat
बुरहानपुर जिले में अतिक्रमण की सूचना मिलने पर राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और सड़क की नाप कर मार्किंग की.
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई नाली पर अतिक्रमण कर उसे को बंद दिया गया है, जिससे सड़क पर नाली का गंदा पानी फैल रहा है. अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम काशीराम बड़ोले ने अधीक्षक भू-अभिलेख अधिकारी के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया, जिसके बाद जांच दल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. बता दें कि इस मार्ग से बोहरा समाज का दार्शनिक स्थल दरगाह-ए-हकीमी और सरकारी स्कूल जाने का रास्ता है, लेकिन सड़क पर पानी फैला होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.