मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra MP बेरोजगारी पर मुखर हुए राहुल गांधी, देश के करोड़ों बेरोजगारों के सपने अरबपतियों की मुट्ठी में - 3 अरबपतियों के हाथ में सारी इंडस्ट्री

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश (Bharat Jod Yatra MP) में बुधवार को प्रवेश कर गई. बुरहानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने किसानों के अलावा बेरोजगारों की आवाज (Rahul Gandhi vocal on unemployment) उठाई. बुरहानपुर में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा इस देश में जो युवा डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपने देखते हैं, उन्हें अंत में मजबूर होकर मजदूरी करनी पड़ रही है. ऐसा बेरोजगारी का हिंदुस्तान हम नहीं चाहते, जहां देश के करोड़ों युवाओं के सपने तीन-चार अरबपतियों के हाथों में हैं.

Bharat Jod Yatra MP
Bharat Jod Yatra MP बेरोजगारी पर मुखर हुए राहुल गांधी

By

Published : Nov 23, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 12:54 PM IST

बुरहानपुर।राहुल गांधी ने बुरहानपुर के पहले बोदरली में अपनी सभा के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं जितने युवाओं से मिला, उनके अलग-अलग सपने हैं. कोई डॉक्टर बनना चाहता है. कोई इंजीनियर बनना चाहता है. इनके सपने पूरे करने के लिए इनके माता-पिता को लाखों रुपए चुकाने पड़ते हैं. लेकिन जब इन्हें रोजगार नहीं मिलेगा तो अंत में इन्हें मजदूरी करनी पड़ेगी. आज हमारे सामने बेरोजगारी का हिंदुस्तान है. हम ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहते.

Bharat Jod Yatra MP बेरोजगारी पर मुखर हुए राहुल गांधी

3 अरबपतियों के हाथ में सारी इंडस्ट्री :राहुल गांधी ने कहा कि इस हिंदुस्तान में 3 -4 अरबपति जो सपना देखना चाहते हैं, पूरे कर लेते हैं. सारी इंडस्ट्री उनके हाथ में हैं. पोर्ट, सड़क, टेलीकॉम व रेल उनके हाथ में है. ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए. हमें न्याय का हिंदुस्तान चाहिए. जहां गरीबों को न्याय मिले. राहुल गांधी ने कहा कि आज बेरोजगारी की समस्या देश में मुंह बाए खड़ी है. लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है.

राहुल बोले- नफरत और हिंसा के खिलाफ है Bharat Jodo Yatra, देश के दिल MP में हुआ जोरदार स्वागत

भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप :राहुल गांधी ने कहा भारतीय जनता पार्टी नफरत, हिंसा और डर फैलाकर लोगों को बांटती है. युवाओं के सामने बेरोजगारी का डर है. फसल उत्पादक किसानों के दिल में बीमा का पैसा नहीं मिलने और मुआवजा राशि माफ नहीं होने का डर है. मजदूरों को मन में मनरेगा से भी कुछ नहीं मिलने का डर है. इस तरह का डर फैलाया जाता है. बाद में इसी डर को हिंसा में बदल दिया जाता है. इसी के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा है. उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा में जो तिरंगा फहराया जा रहा है, उस तिरंगे को श्रीनगर में फहराएंगे. देखते हैं हमें कौन रोकता है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details