बुरहानपुर।जिले के शिकारपुरा वार्ड क्रमांक 3 में पिछले डेढ़ साल से बुद्ध विहार भवन स्वीकृत है, लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. जिसको लेकर समाज को लोग, पूर्व पार्षद शेख रईस डिस्कवाला के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे. जहां नगर निगम आयुक्त से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की. जिसको लेकर निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ने कहा भवन का निर्माण नगर निगम की वर्तमान आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते नहीं हो पा रहा है.
सामुदायिक भवन की मांग को लेकर निगमायुक्त के पास पहुंचे लोग, जल्द बनवाने की मांग - बुद्ध विहार भवन
बुरहानपुर के शिकारपुरा में बुद्ध विहार भवन बनने के चलते समाजजन और पूर्व पार्षद नगर निगम कार्यालय पहुंचे और जल्द काम शुरु करने की बात कही.
समाज के लोगों ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक, वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए समाज के पास भवन नहीं है. जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है. करीब डेढ़ साल पहले नगर निगम ने 6 लाख 80 हजार रुपये की लागत से भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई हैं. लेकिन नगर निगम ने भवन निर्माण को लेकर लापरवाही बरती, जिसके चलते निर्माण नहीं हो पाया.
वार्ड के पूर्व पार्षद शेख रईस डिस्कवाला ने कहा शहर में अन्य भवनों के निर्माण कराए गए हैं, लेकिन इस वार्ड में बुद्ध विहार का निर्माण कार्य अब तक नहीं शुरू किया है. वहीं आयुक्त ने समाजजनों से कहा कि सरकार से नगर निगम को राशि नहीं मिल रही है. जिसके चलते स्वागत द्वार, सामुदायिक भवन, और बुद्ध विहार के निर्माण कार्य स्थगित किए गए हैं. जैसे ही निगम को राशि का आवंटन होंगा सभी कार्य शुरु कर दिये जाएंगे.