बुरहानपुर के पुष्पक बस स्टैंड पर लगा गंदगी का अंबार, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें - Pushpak Bus Stand
बुरहानपुर के पुष्पक बस स्टैंड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जगह-जगह कचरा-कूड़ा फैला होने के कारण यात्रियों को बस स्टैंड पर बैठना तक दूभर हो गया है.
पुष्पक बस स्टैंड पर चारों ओर फैली गंदगी
बुरहानपुर। शहर के पुष्पक बस स्टैंड पर इन दिनों अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ हैं. यहां आने वाले हजारों यात्रियों को सुविधाओं के अभाव में यात्रा करनी पड़ती है. हालत ये है कि यात्रियों के लिए ना तो पीने का पानी है और ना ही बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय में जगह. प्रतीक्षालय में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Last Updated : Jan 10, 2020, 12:37 PM IST