मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शरीर पर पोस्टर चस्पा कर कलेक्ट्रेट पहुंचे हरीश, ताप्ती को प्रदूषण मुक्त बनाने की लड़ रहे लड़ाई - new action to save tapti

गंदा पानी ताप्ती नदी में मिलने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ रहे हरीश ने अपने शर्ट की दोनों तरफ मांग संबंधी पोस्टर चस्पा कर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया, ताकि अफसरों का ध्यान उसकी शिकायत पर पड़ सके.

शरीर पर पोस्टर चस्पा कर कलेक्ट्रेट पहुंचे हरीश

By

Published : Jun 12, 2019, 2:58 PM IST

बुरहानपुर। ताप्ती नदी में लंबे समय से कारखानों से निकलने वाला गंदा पानी मिल रहा है. जिससे ताप्ती का पानी दूषित होने के साथ ही मछलियों की मौत भी हो जाती है. गंदा पानी ताप्ती नदी में मिलने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ रहे हरीश ने अपने शर्ट की दोनों तरफ मांग संबंधी पोस्टर चस्पा कर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया, ताकि अफसरों का ध्यान उसकी शिकायत पर पड़ सके.

शरीर पर पोस्टर चस्पा कर कलेक्ट्रेट पहुंचे हरीश

हरीश सोलंकी 2012 से ये लड़ाई लड़ रहे हैं. जिसे लेकर अब तक वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायत का निराकरण नहीं हो रहा है, जबकि ताप्ती नदी में 9 बड़े नालों का केमिकलयुक्त गंदा पानी मिल रहा है. आरोप है कि प्रदूषण बोर्ड हरीश की शिकायत को एमपीईबी और नगर निगम को स्थानांतरित कर देता है.

हरीश के मुताबिक इन विभागों से जल प्रदूषण का कोई संबंध नहीं है. बावजूद इसके जांच इन विभागों को सौंपकर शिकायत ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने बताया कि जल प्रदूषण को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, प्रदूषण बोर्ड द्वारा कार्रवाई की जाती है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details