बुरहानपुर। बुरहानपुर के पांडारोल नाले में एक नवजात का शव मिला है. राजीव वार्ड में नवजात बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. सूचना जैसे ही क्षेत्रवासियों को मिली तो हड़कंप मच गया.
नवजात का गला घोटकर नाले में फेंका, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - क्राइम न्यूज
बुरहानपुर के राजीव वार्ड में नवजात की हत्या कर उसे नाले में फेंक दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नवजात का गला घोटकर नाले में फेंका
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस दी. पुलिस ने नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. जैसे ही मामले की जानकारी क्षेत्र के लोगों को लगी, सभी आरोपी मां को कोसते नजर आए. पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Dec 15, 2020, 10:56 AM IST