मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहस के बाद कलेक्टर की विधायक को चेतावनी, अतिक्रमण तो हटकर ही रहेगा

बुरहानपुर से होकर गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग किनारे से अतिक्रमण हटाने को लेकर विधायक कलेक्टर आमने सामने आ गए.

MLA collector face to face for removal of encroachment in burhanpur
विधायक कलेक्टर आमने-सामने

By

Published : Jan 14, 2020, 11:15 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 12:00 AM IST

बुरहानपुर।जिले से होकर गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन मुहिम चला रहा है, जिसका निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा ने विरोध किया, जिसके चलते विधायक सुरेंद्र सिंह और कलेक्टर के बीच बहस हो गई और विधायक ने प्रशासन पर हठधर्मिता करने का आरोप लगाया तो वहीं कलेक्टर ने भी जवाब में कहा कि अतिक्रमण तो हटकर ही रहेगा.

विधायक कलेक्टर आमने-सामने

विधायक का कहना है कि सालों से यहां दुकानें संचालित हो रही हैं, इनके पास दस्तावेज भी मौजूद हैं, नगर निगम ने बिना सूचना के अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है, अगर अतिक्रमण है तो हटाएं, लेकिन जिनके पास दस्तावेज हैं, उनके निर्माण क्यों तोड़े जा रहे हैं, पहले ही रोजगार नहीं है, दुकानें हटेंगी तो ये लोग बेरोजगार हो जाएंगे. विधायक का कहना है कि नगर निगम पहले दस्तावेजों की जांच करें फिर कार्रवाई करे.

इस पूरे विवाद पर कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चल रही है, इंदौर-भोपाल से सख्त निर्देश मिले हैं, इस कारण अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी. शासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच नगर निगम फंस गया है. निगम पर शासन के निर्देशों का दबाव है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला अधिक तूल पकड़ता जा रहा है, अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन होता है या फिर नगर निगम के अमले को स्थानीय दबाव में आकर चुप बैठा दिया जाता है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details