बुरहानपुर। बदनापुर में वन माफियाओं ने वन विभाग और प्रशासनिक अमले को निशाना बनाया है. माफियाओं ने गोफन और पत्थरों से हमला किया, जिसमें कुछ कर्मचारी घायल हो गए हैं. वहीं अतिक्रमणकारियों ने सरकारी वाहनों ने तोड़फोड़ भी की. माफियाओं के डर से वनकर्मी जान बचाकर मौके से भागे.
माफिया ने वन विभाग और प्रशासनिक अमले पर किया हमला, कई कर्मचारी घायल - बुरहानपुर
बुरहानपुर के बदनापुर में वन माफियाओं ने वन विभाग और प्रशासनिक अमले को निशाना बनाया है. माफियाओं ने गोफन और पत्थरों से हमला किया, जिसमें कुछ कर्मचारी घायल हो गए हैं
इतना ही नहीं अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी और कुछ वाहनों को अपने कब्जे में भी ले लिया है. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिलते ही नेपानगर एसडीएम, एसडीओपी और वन विभाग के एसडीओ सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा. बुरहानपुर के नेपानगर क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमणकारियों का जंगल में दबदबा हैं.
लंबे समय बाद जागा प्रशासन बदनापुर गांव से लगे जंगलों में जिला स्तरीय अतिक्रमण हटाओ मुहिम चला रहा है. जहां जिले भर के वन कर्मी और अन्य कर्मचारी बदनापुर के जंगलों में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. जहां अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने गए अमले पर पत्थरबाजी कर दी. वहीं डीएफओ सुधांशु यादव ने किसी के घायल होने की बात को नाकारा है. साथ ही ज्यादा फोर्स भेजकर कार्रवाई को गति देने की बात कही है. साथ ही एसपी ने भी बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. जबकि कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने इसे संयुक्त कार्रवाई बताकर माफियाओं को खदेड़ने की बात कही.