बुरहानपुर। जिले में एचआईवी एड्स और टीबी के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. जिला एड्स नियंत्रण इकाई के मुताबिक जिले में एड्स के 1400 से अधिक मरीज हैं जो यहां से नियमित दवाई ले रहे हैं, जबकि कई मरीज ऐसे भी हैं जो लोक-लाज के डर से जिले के बाहर जाकर इलाज करा रहे हैं.
बुरहानपुर: एड्स और टीबी के मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा - अस्पताल
महाराष्ट्र से एड्स की बीमारी का संक्रमण बुरहानपुर में भी फैल रहा है, इसके चलते एड्स के मरीजों में बेतहाशा इजाफा हो रहा है.
जिले में एचआईवी एड्स और टीबी जैसी गंभीर बीमारी अपने पैर पसार चुकी है. इन दोनों ही बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. जिले में एचआईवी एड्स के 1400 मरीज हैं, तो वहीं टीबी जैसी गंभीर बीमारी के भी 1400 मरीज हैं. कई मरीज ऐसे भी हैं, जो जिला अस्पताल से दवाई नहीं लेने के चलते रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो पाए हैं.
सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान ने बताया कि टीबीऔर एड्स के मरीज अन्य जिलों की तुलना में यहां अधिक हैं. पावरलूम के कण और उड़ती धूल के चलते टीबीके मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं सीमावर्ती जिला होने के चलते यहां के लोग महाराष्ट्र में व्यापार और काम करने जाते हैं. नतीजा यह है कि महाराष्ट्र से एड्स की बीमारी का संक्रमण बुरहानपुर में भी फैल रहा है, इसके चलते एड्स के मरीजों में भी बेतहाशा इजाफा हो रहा है.