बुरहानपुर। नेपानगर के ग्राम धुलकोट में आदिवासी समाज के लोगों ने असीर-धुलकोट रेंज कार्यालय का घेराव किया. हेलीपैड ग्राउंड पर आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए और समूह के रूप में रैली निकाली. रैली हेलीपैड से बस स्टैंड एवं ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए रेंज कार्यालय पहुंची, जहां नारेबाजी करते हुए रेंजर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
आदिवासियों ने किया वन विभाग कार्यालय का घेराव, रेंजर पर कार्रवाई की मांग
आदिवासी ग्यारसीलाल के साथ मारपीट करने के विरोध में आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने वन विभाग के कार्यालय का घेराव किया. जागृत दलित आदिवासी संगठन द्वारा हज़ारों आदिवासियों के साथ धुलकोट स्थित असीर वन परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया गया.
बता दें कि, धुलकोट क्षेत्र के लिंगी फाटा के रहने वाले ग्यारसीलाल के साथ एक सप्ताह पूर्व अवैध वन कटाई के मामले में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए मारपीट की गई थी. मारपीट करने के विरोध में आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने वन विभाग के कार्यालय का घेराव किया. जागृत दलित आदिवासी संगठन द्वारा हज़ारों आदिवासियों के साथ धुलकोट स्थित असीर वन परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया गया.
इस दौरान वन विभाग द्वारा कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया, जिसे आदिवासी महिलाएं तोड़कर, वन विभाग के कार्यालय के अंदर दाखिल हुईं और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इस पूरे हंगामे के दौरान असीर रेंजर गोपाल उइके कार्यालय से नदारद रहे और उनकी जगह धुलकोट रेंजर जितेंद्र पाराशर ने आकर मोर्चा संभाला, लेकिन हंगामा बढ़ता देख, वो भी कुछ देर बाद वहां से चले गए.