बुरहानपुर। जिले के अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो को सीएम कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने ज्ञापन में नियमितीकरण की मांग करते हुए उनके पदाधिकारियों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की है.
FIR के विरोध में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, कहा- नियमित करने का वचन निभाए कांग्रेस
बुरहानपुर में अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो को सीएम कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग के साथ उनके पदाधिकारियों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग की है.
अतिथि शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश बोरगांवकर ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था.
कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अतिथि शिक्षक बीते दिनों शिक्षा मंत्री से चर्चा करने पहुंचे थे, जहां अधिकारियों ने अतिथि शिक्षकों के पदाधिकारियों की शिकायत कर उन पर एफआईआर दर्ज करा दिया है. जिससे अतिथि शिक्षक वर्ग काफी नाराज है और सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर एफआईआर वापस लेने की मांग की है.