बुरहानपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी सख्ती से लगातार चेकिंग कर रही है. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने 8 लाख रुपये की नगद रकम बरामद की है. राशि संबंधित दस्तावेज नहीं होने के चलते पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया है.
बुरहानपुरः रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी को यात्री के बैग में मिले 8 लाख - 8 लाख
बुरहानपुर रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से 8 लाख की राशि बरामद की है, यात्री खुद को मोबाइल व्यापारी बता रहा है.
बरामद की गई रकम
बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आने-जाने वाले यात्रियों के चेकिंग की जा रही थी, तभी अचानक एक यात्री के बैग से 8 लाख रुपये जब्त किए गए, बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मोबाइल व्यापारी है, जिसका नाम चेतनदास पिता तोलाराम है. इतनी बड़ी राशि होने के बाद भी राशि से संबंधित दस्तावेज नहीं होने के चलते राशि जब्ती की कार्रवाई की गई. जीआरपी के मुताबिक चेतनदास मोबाइल व्यापारी है, जिसके पास से 500-500 के नोट जब्त किए गए हैं.