मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी सब इंस्पेक्टर बन महिला कॉन्सटेबल से बढ़ाई नजदीकी, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म! - ईटीवी भारत न्यूज

बुरहानपुर में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर एक महिला कॉन्सटेबल से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है,जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

farji SI giraftar
फर्जी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Nov 23, 2021, 10:07 PM IST

बुरहानपुर। जिले के लालबाग थाना में महिला आरक्षक (female constable) के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि फर्जी पुलिस वाला बनकर एक शख्स ने महिला का शारीरिक शोषण किया. शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार जबरदस्ती (rape) की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शारीरिक शोषण के साथ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर शोषण

बताया जा रहा है कि आरोपी सुभाष सिकरवार ने फर्जी सब इंस्पेक्टर (fake sub inspector) बनकर महिला कॉन्सटेबल से पहले नजदीकी बनाई. फिर शादी का लालच देकर कई बार शोषण किया है. फर्जी पुलिस बनकर ही आरोपी युवक ने महिला आरक्षक से प्यार की शुरूआत की और बाद में पीड़ित महिला आरक्षक का जहां-जहां ट्रांसफर हुआ, वहां-वहां युवक ने जाकर महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म किया. लेकिन जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया और उसने किसी और से शादी कर ली.

कचरे के ढेर में मिली कोविशील्ड वैक्सीन, क्या ऐसे पूरा होगा टीकाकरण अभियान?

फर्जीवाड़े का भी मामला दर्ज

दूसरी लड़की से शादी के बाद पीड़ित महिला आरक्षक ने बुरहानपुर के लालबाग थाने मे फरवरी 2021 में शिकायत दर्ज की थी, पुलिस ने इसे तत्परता से लेते हुए आरोपी फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि दुष्कर्म के साथ-साथ पुलिस के फर्जी दस्तावेजों को लेकर आईपीसी की धारा 420 के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details