बुरहानपुर।बुरहानपुर पुलिस ने एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है, आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर रौब झाड़ता था, शक होने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया, साथ ही युवक से नकली परिचय पत्र भी जब्त किया गया है. फिलहाल गणपति थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि, एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को पकड़ा गया है. पूछताछ में आरोपी ने स्थानीय टेलर से वर्दी सिलवाने की बात कबूल की है. उसके पास से नकली परिचय पत्र भी जब्त कर लिया गया है.
बुरहानपुर में नकली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार 8 फेल है आरोपी
आरोपी का नाम नफीस अंसारी है, जो 8वीं फेल है. बचपन से उसकी चाहत पुलिस में भर्ती होने की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. लिहाजा आरोपी नफीस अंसारी ने अपना शौक पुलिस की वर्दी पहनकर पूरा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जन्म दिन के रोज हुआ गिरफ्तार
युवक जन्मदिन पर पुलिस की वर्दी पहनकर मोहल्ले वालों को मिठाई बांटने निकल गया. इस बीच मोहल्ले वासियों को शक हुआ, तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गणपति थाना पुलिस ने आरोपी नफीस अंसारी को धरदबोचा, जिसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, नकली परिचय पत्र जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लोक सेवक पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर लिया है, जांच शुरू कर दी गई है.