बुरहानपुर। वन परिक्षेत्र असीर के कोटराखेडा बीट में अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर 100 से अधिक अतिक्रमणकारीयों ने हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले में वन विभाग के असीर रेंजर की गाड़ी का शीशा टूट गया. हमले से बचने के लिए वन विभाग की टीम मौके से भाग खड़ी हुई. घटना की जानकारी लगते ही निंबोला थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची. नेपानगर एसडीओपी यशपाल ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला.
- अतिक्रमकारियों के सरगना को किया था गिरफ्तार
दरअसल वन अमला असीर रेंजर के साथ अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा. इस दौरान मौके पर अतिक्रमणकारियों के सरगना सुर सिंह को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया. सरगने के पकड़ाने से नाराज अतिक्रमणकारियों ने आक्रोशित होकर वन अमले पर लाठी-डंडे और पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वन विभाग के कब्जे से अतिक्रमणकारी अपने सरगना सुर सिंह को छुड़ा ले गए. हमले में वन विभाग के वाहनों के शीशे टूटे. वन अमला घटनास्थल से अपनी जान बचाकर भाग गया. धुलकोट पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला, 10 वनकर्मी घायल
- 150 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने किया हमला