मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरक्षक की मौत के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ की मारपीट, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - बुरहानपुर

बीती देर रात निजी अस्पताल में आरक्षक जितेंद्र नरवरे की मौत के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों से मारपीट कर दी. शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

हॉस्पिटल स्टाफ ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 19, 2019, 8:57 PM IST

बुरहानपुर। बीती देर रात एक निजी अस्पताल में आरक्षक की मौत के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों से मारपीट कर दी. जिसके खिलाफ डॉक्टर सड़क पर उतरे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि शाम 5 बजे तक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती है, तो शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

हॉस्पिटल स्टाफ ने किया विरोध प्रदर्शन

दरअसल, बीती देर रात निजी अस्पताल में आरक्षक जितेंद्र नरवरे को लेकर पुलिसकर्मी पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों से मारपीट कर दी. वहीं पुलिस की सारी करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

डॉक्टरों का कहना है कि यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उन्हें सुरक्षा कौन देगा. पुलिस विभाग ने ही उन्हें अस्पतालों में प्रोटेक्शन एक्ट के बैनर लगाने के निर्देश दिए थे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने ही उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि यदि आरोपी पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगते हैं, तो वे हड़ताल नहीं करेंगे.

डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसपी, कलेक्टर से दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शाम 5 बजे तक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती है, तो शनिवार को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सुविधाएं ठप हो जाएंगी. एसपी अजय सिंह ने कहा कि 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा, साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details