बुरहानपुर: जिले में बीते दिनों एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, इस मरीज के संपर्क में आए निर्दलीय विधायक के भाई भी पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ विधायक और उनके परिवार सहित कुल 116 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे.
बुरहानपुर के लिए राहत भरी खबर, विधायक समेत 95 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव - mla corona report negative
जिले के लिए आज एक राहत भरी खबर आई है. कोरोना जांच के लिए भेजे गए 116 में से 57 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमें निर्दलीय विधायक और उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है.
वहीं आज एक राहत भरी खबर मिली है. भेजे गए 116 में से 95 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमें निर्दलीय विधायक और उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. फिलहाल अभी 21 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शहरवासियों की दहशत कम हुई है, अभी बाकी 21 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है, स्वास्थ्य विभाग का अमला कंटेनमेंट एरिया में जाकर स्क्रीनिंग में जुटा हुआ है, जहां घर-घर पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और सैंपल भेजे जा रहे हैं.