मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक और बस की भिड़ंत, छह से ज्यादा यात्री घायल

बुरहानपुर जिले में ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई. बस महाराष्ट्र की ओर से आ रही थी जिसमें कई यात्री सवार थे.

Treatment of the injured continues in the district hospital.
घायलों का जिला अस्पताल में ईलाज जारी.

By

Published : Mar 22, 2021, 7:25 PM IST

बुरहानपुर। जिले में ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई. हादसा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के चालकों सहित 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. जिसमें दो यात्रियों की हालत गंभीर है. हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. बस महाराष्ट्र के जालना से आ रही थी. हादसे के बाद यात्रियों की चीख सुनकर क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही शिकारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे के रेस्क्यू के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला.

घायलों का जिला अस्पताल में ईलाज जारी.

बेकाबू बस डिवाइडर से टकराई, दूसरी बस में घुसी

प्रतिबंध के बावजूद महाराष्ट्र से आ रही बसें

हादसे के बाद सवाल यह उठता है कि जब कलेक्टर प्रवीण सिंह ने महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां से आने वाले यात्री वाहनों का जिले की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. लेकिन यह बस महाराष्ट्र से जिले की सीमा में कैसे प्रवेश कर गई यह जांच का विषय है. सूत्रों की मानें तो चेक पोस्ट पर लेनदेन कर बसों और अन्य वाहनों को सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details