Dengue Malaria Outbreak: बुरहानपुर के बोहरड़ा गांव में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप, 55 लोग अस्पताल में भर्ती, इलाके में दहशत - Madhya Pradesh news
बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के गृह गांव बोहरड़ा में डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. यहां के करीबन 55 से ज्यादा लोग डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. मौके पर स्वास्थ्य अमला भी तैनात है.
बुरहानपुर के बोहरड़ा गांव में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप से दहशत में गांव
बुरहानपुर के बोहरड़ा गांव में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप
बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 4 KM दूर बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के गृह गांव बोहरड़ा में डेंगू, मलेरिया ने दस्तक दी है. गांव में आधे से ज्यादा लोग बीमार हैंं. इसमें डेंगू के 11 मरीज संक्रमित और मलेरिया के 20 से ज्यादा मरीज पाए गए है.
इनमें से किसी मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, तो किसी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. गांव में डेंगू मलेरिया के दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, अब लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में शिविर लगाकर इलाज करने की मांग की है.
55 लोग अस्पताल में भर्ती: बता दें, बोहरडा गांव के करीब 25 लोग जिला अस्पताल में भर्ती है. इसके अलावा लगभग 20 लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है. कुछ मरीज घर पर ही इलाज करवा रहे हैं. डेंगू मलेरिया के बढ़ते प्रकोप से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.
गांव में रोजाना साफ-सफाई नही होने के चलते जगह-जगह गंदगी पसरी है, पूरे गांव में मच्छर ही मच्छर है. इसके काटने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. गांव के हालात खराब है, गांव में सन्नाटा पसरा है. बीमारी के कारण पूरा गांव त्रस्त है.
हालात यह है कि घर का कोई सदस्य अच्छा हो रहा है तो दूसरा सदस्य बीमार पड़ रहा है, इसके अलावा लगभग हर घर में एक सदस्य बीमार मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों के मकानों और स्कूल में फॉगिंग कराई. करीब 25 मकानों में लार्वा सर्चिंग कराई.
इस दौरान कई मकानों से लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया. गांव में नालियों में बीटी पावडर का छिड़काव करवाया है, साथ ही लोगो के सैंपल लिए गए हैं, इन्हें जांच के भेजा जाएगा.