बुरहानपुर।जिले से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते समय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को नवग्राम के पास भीड़ ने घेर लिया. इस दौरान विजयवर्गीय ने हमले की आशंका जताते हुए संबंधित जिले के एसपी और डीजी को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन भी नहीं उठाया, इस पूरे घटनाक्रम को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने निंदनीय बताया.
कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी भीड़ ने घेरा, बीजेपी नेता नंदकुमार ने की घटना की निंदा - Kailash Vijayvargiya surrounded by crowd
पश्चिम बंगाल के नवग्राम इलाके में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भीड़ ने घेर लिया, इस पूरे घटनाक्रम को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने निंदनीय बताया.
कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी भीड़ ने घेरा
खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद एवं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह घटना लोकतंत्र में दाग है, उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल का पूरा प्रशासन पंगु हैं, जैसे आज मध्यप्रदेश में है, इससे बदतर हालात पश्चिम बंगाल में है.