इंदौर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर पहुंची राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यात्रा के बाद पड़ाव के स्थान पर नुक्कड़ सभा भी हो रही है जिसमें राहुल को सुनने भारी भीड़ उमड़ रही है बुरहानपुर में ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित नुक्कड़ सभा में राहुल आज मोदी सरकार पर जमकर बरसे, इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी व्यापार और महंगाई पर केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.
यह है राहुल की यात्रा के ज्वलंत मुद्दे:
महंगाई: नुक्कड़ सभा में महंगाई पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा यूपीए सरकार के समय सिलेंडर 400 रुपए का था, लेकिन एनडीए के समय 1100 रुपए हो गया, इसको आप दोनों हाथ की उंगलियों से भी नहीं बता सकते, लेकिन मोदी आज नहीं कहते कि 400 वाला सिलेंडर 1100 रुपए का हो गया है.
बेरोजगारी: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से बेरोजगारी पर फोकस कर रहे राहुल गांधी ने कहा आज पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट हाथो में दिया जा रहा है. जिससे देश का युवा बेरोजगार हो रहा है, जो पब्लिक सेक्टर रोजगार दे सकते थे, उन्हें प्राइवेट करके बेचा जा रहा है.
28 % जीएसटी से बर्बाद हुए उद्योग: राहुल गांधी ने आज नुक्कड़ सभा में नोटबंदी के साथ जीएसटी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा देश में किसानों मजदूरों और छोटे व्यापारियों की हालत नोटबंदी से खराब हो गई. उस दौरान बड़ी संख्या में व्यापार बंद हुए जो व्यापार व्यवसाय बचे थे. उन पर गलत जीएसटी लागू करके 28% टैक्स लगा दिया इससे वह भी साफ हो गए.