मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra MP में पहली सभा में गरजे राहुल, PM-CM पर साधा निशाना - Bharat Jodo Yatra Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में सुबह से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा आज बुरहानपुर पहुंची. जहां लोगों ने राहुल गांधी का फूलों की बारिश और आरती उतार कर स्वागत किया. वहीं बुरहानपुर पहुंचे राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra In MP
बीजेपी पर बरसे राहुल

By

Published : Nov 23, 2022, 11:07 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर पहुंची राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यात्रा के बाद पड़ाव के स्थान पर नुक्कड़ सभा भी हो रही है जिसमें राहुल को सुनने भारी भीड़ उमड़ रही है बुरहानपुर में ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित नुक्कड़ सभा में राहुल आज मोदी सरकार पर जमकर बरसे, इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी व्यापार और महंगाई पर केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

यह है राहुल की यात्रा के ज्वलंत मुद्दे:

महंगाई: नुक्कड़ सभा में महंगाई पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा यूपीए सरकार के समय सिलेंडर 400 रुपए का था, लेकिन एनडीए के समय 1100 रुपए हो गया, इसको आप दोनों हाथ की उंगलियों से भी नहीं बता सकते, लेकिन मोदी आज नहीं कहते कि 400 वाला सिलेंडर 1100 रुपए का हो गया है.

बेरोजगारी: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से बेरोजगारी पर फोकस कर रहे राहुल गांधी ने कहा आज पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट हाथो में दिया जा रहा है. जिससे देश का युवा बेरोजगार हो रहा है, जो पब्लिक सेक्टर रोजगार दे सकते थे, उन्हें प्राइवेट करके बेचा जा रहा है.

बेरोजगारी और जीएसटी पर बोले राहुल

28 % जीएसटी से बर्बाद हुए उद्योग: राहुल गांधी ने आज नुक्कड़ सभा में नोटबंदी के साथ जीएसटी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा देश में किसानों मजदूरों और छोटे व्यापारियों की हालत नोटबंदी से खराब हो गई. उस दौरान बड़ी संख्या में व्यापार बंद हुए जो व्यापार व्यवसाय बचे थे. उन पर गलत जीएसटी लागू करके 28% टैक्स लगा दिया इससे वह भी साफ हो गए.

bharat jodo yatra मध्यप्रदेश में शानदार प्रवेश, राहुल की एक झलक पाने उमड़ा जनसैलाब

खरीद फरोख्त की सरकार: मध्यप्रदेश आए राहुल गांधी प्रदेश में बीजेपी द्वारा गिराई गई सरकार पर कैसा ना बोलते. बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने सिंधिया समर्थक विधायकों को भ्रष्ट कहा. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में जनता ने हमें एक मौका दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने कई भ्रष्ट विधायकों को खरीद फरोख्त कर सरकार बना दी.

बुरहानपुर मोहब्बत का शहर: बुरहानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने बुरहानपुर को मोहब्बत का शहर बताया. राहुल गांधी ने कहा कि यह पूरे देश में मोहब्बत के नाम से जाना जाता है और यही बात अब हम बुरहानपुर से कश्मीर तक यह बात पहुंचाएंगे.

बुरहानपुर को बताया मोहब्बत का शहर

गुरुवार को खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका भी होंगी शामिल, टंट्या भील की जन्मस्थली जाएंगे राहुल

24 को खंडवा से शुरू होगी यात्रा: बता दें सुबह से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा आज बुरहानपुर पहुंची. यात्रा आज बुरहानपुर में ही विश्राम करेगी. दूसरे दिन 24 को यात्रा खंडवा से शुरू होगी. यहां राहुल गांधी टंट्या भील के गांव भी जाएंगे. वहीं प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details