बुरहानपुर।जिले के एसडीएम, तहसील और जनपद कार्यालय में आने वाले हितग्राहियों को अभी भी पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. बीते वर्ष एक निजी कंपनी ने हितग्राहियों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बोरवेल देखरेख के अभाव में फेल हो गई. अब अनुविभागीय राजस्व अधिकारी काशीराम बड़ोले पीएचई विभाग के अधिकारियों से पत्राचार कर जल्द ही पेयजल समस्या का निराकरण करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि इन तीनों कार्यालय में रोजाना हजारों की तादाद में हितग्राही अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है. बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जबकि इन अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के लिए रोजाना बाहर से RO का पानी उपलब्ध होता है.
बुरहानपुर में पेयजल समस्या बदहाल, हितग्राहियों को नहीं मिल रहा पानी - अनुविभागीय राजस्व अधिकारी काशीराम बड़ोले
बुरहानपुर जिले के एसडीएम, तहसील और जनपद कार्यालय में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रही है, जिसके चलते हितग्राहियों को पानी के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
पेयजल समस्या
इस संबंध में एसडीएम काशीराम बडोले ने पेयजल समस्या होने की बात स्वीकार की है. इसके अलावा उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों से पत्राचार कर जल्द यहां पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही है.